हरदोई, जुलाई 4 -- पाली। अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपया और बाइक नहीं मिलने का आरोप लगाकर एक महिला ने शाहजहांपुर निवासी अपने पति, सास, ससुर सहित छह लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव सहजनपुर निवासी शीलू पुत्री मेवाराम ने दी तहरीर में बताया कि पांच वर्ष पूर्व पिता मेवाराम ने उसकी शादी मंजेश निवासी असतौली थाना परौर जिला शाहजहांपुर के साथ की थी। बताया कि शादी के तीन साल तक सब ठीक ठाक चलता रहा। उसके बाद पति मंजेश, ससुर धनपाल, सास धनदेवी, मईया ससुर रिन्दपाल, उनका पुत्र बृजेश, व चचिया ससुर प्रमोद अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपया और एक बाइक मांगने लगे। मांग पूरी नही होने पर उक्त लोग आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। 15 जून 2025 को ससुरालियों ने दोपहर 12 बजे के आसपास मारपीट कर घर से निकाल दिया। धमकी दी कि जो दहेज ब...