मिर्जापुर, जून 5 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के लच्छूपुर बिलरा पटेहरा गांव निवासी पुष्पा चौरसिया पुत्री विजय बहादुर चौरसिया ने पति सहित ससुराल के छह लोगों पर दहेज प्रताड़ना कर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप हैकि वर्ष 2021 में प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के बेलहासिंघा गांव निवासी सोनू चौरसिया से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज को लेकर ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे। दहेज में पांच लाख रुपए व चार पहिया गाड़ी की मांग को लेकर पति सोनू, ससुर नीलेश, सास तारा देवी, देवर मोनू, ननद सरस्वती व अगुआ पवन कुमार उर्फ तुलसी दहेज को लेकर प्रताड़ना और आए दिन मारपीट करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर...