हरदोई, नवम्बर 4 -- पिहानी। करीमनगर गांव निवासी उजमा ने लोनार थानाक्षेत्र के बावन कस्बे के मोहल्ला वीरम पट्टी निवासी ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाते हुए बताया कि गत वर्ष अप्रैल में उसकी शादी दिलशाद के साथ हुई थी। दिलशाद, अनीस, शब्बो, चिंटी, नुसरत और शाकिर अतिरिक्त दहेज में बाइक और दो लाख नगदी की मांग कर मारपीट करते हुए प्रताड़ित करने लगे। जून गाली-गलौज कर पिटाई करते हुए भगा दिया। तब से मायके में रह रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...