रुद्रपुर, जनवरी 28 -- नानकमत्ता। जिंदर कौर पुत्री जसवंत सिंह निवासी ग्राम पहसैनी ने अपने पति समेत ससुरालजनों पर दहेज के लिए मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पति कुलविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय सुखवंत सिंह, सास श्रवण कौर, ननद अमनदीप कौर, ननद पिंकी कौर पत्नी गुरनाम सिंह निवासी थापक नगला, केलाखेड़ा, नंदोई गुरनाम सिंह ने दहेज में 25 लाख रुपए की टॉप मॉडल स्कॉर्पियो कार व 5 एकड़ जमीन नाम कराने को लेकर उत्पीड़न किया। एसओ उमेश कुमार ने बताया सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...