मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- एक विवाहिता ने अपने पति के मामा के लड़कों पर उसे घर में अकेला देखकर अश्लील हरकत करने तथा विरोध करने पर पति सास ननद पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मीरापुर निवासी महिला की शादी चार वर्ष पूर्व छपार थानाक्षेत्र के गांव बरला निवासी गुलबहार के साथ हुई थी।आरोप है कि उसकी ससुराल में उसके पति के मामा के लड़के शादाब व उसके दोस्त नौशाद का आना जाना था।आरोप है कि उक्त दोनों उस पर बुरी नजर रखते थे। करीब एक माह पूर्व दोनों उसकी ससुराल आये उस समय वह घर पर अकेली थी तथा उसका पति गांव में एसी ठीक करने गया था।उसे अकेली देखकर दोनों ने उसके साथ अश्लील हरकत शुरू करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए।शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। उसने घटना की जानकारी अपनी सास महराज व नन्द आयशा व गुलफशा तथा पति गुलबहार से की तो आरोप है कि उक्त ...