मिर्जापुर, अप्रैल 25 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव निवासी विवाहिता लल्लो निशा पत्नी शमी बाबू ने पति सहित छह लोगों के विरुद्ध गुरुवार की रात दहेज प्रताड़ना सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि तीस मई 2021 को बंजारी कलां गांव निवासी शमी बाबू के साथ शादी हुई थी। पिता ने अपनी क्षमता अनुसार दहेज भी दिया, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही दहेज में बुलेट व सोने की सिकड़ी की मांग लेकर पति शमी बाबू, ससुर बशीर अली, सास नूरजहां, ननद नशीमा बानो, जेठ कौसर अली, देवर शहादत अली प्रताड़ित करने लगे। दहेज न मिलने पर मारने पीटने लगे। बीते 20 अप्रैल को ससुराल में सभी लोग दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट की। ससुराल वालों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। ससुराल वालों ने जान से म...