फतेहपुर, सितम्बर 15 -- फतेहपुर। बकेवर कस्बे में नवविवाहिता के फांसी लगा कर जान देने के मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत छह ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रविवार को शव का वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम हुआ। परिजन बोले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बेटी को लगातार परेशान किया जा रहा था और फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को फांसी के फंदे पर टांग दिया गया। बता दें कि धमेंद्र तिवारी ने बेटी सृष्टि की शादी 26 जनवरी 2025 को बकेवर के कस्बे के हरिओम पांडेय के साथ की थी। शनिवार सुबह घरेलू कलह में सृष्टि ने कमरे के अंदर फांसी लगा जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव को फंदे से नीचे उतरवा पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें सृष्टि ने अपनी मौत...