मऊ, नवम्बर 4 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना कोपागंज पुलिस टीम पत्नी के रहते दूसरी शादी करने के मामले में पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। मामले में कोपागंज थाना क्षेत्र निवासिनी लालसा ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि पति दीपक ने दूसरी शादी कर ली कर ली है। जबकि उसकी शादी वर्ष 2018 में हुई थी। थानाध्यक्ष रविंद्रनाथ राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...