रुद्रपुर, जनवरी 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ससुरालियों पर दहेज में 50 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर बहु को घर से बाहर निकालने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया है। ईश्वर कॉलोनी निवासी दिव्यांशी गगनेजा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 20 फरवरी 2024 को उनकी शादी मॉडल कॉलोनी निवासी यतिन चान्दना पुत्र राजेन्द्र कुमार चान्दना के साथ हुई। वह गुड़गांव में जॉब करते थे। शादी के दौरान यह तय किया गया था कि शादी के बाद भी वह जॉब करेंगे। शादी कर जब वह अपने ससुराल गई तो उसे कम दहेज का ताना दिया गया। वहीं पति, ससुर राजेन्द्र कुमार चान्दना, सास विम्मी चान्दना, ननद तन्नु दहेज में 50 लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। आरोप है कि इसी बीच वह गर्भवती भी हुई, लेकिन ससुरालियों ने उनका गर्भ गिर दि...