संतकबीरनगर, जुलाई 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में पति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़िता प्रतिभा का आरोप है कि उसकी शादी सुनील पुत्र रामबुझारत निवासी बखिरा थाना बखिरा के साथ हुई थी। उसके व सुनील के संयोग से एक पुत्र व एक पुत्री पैदा हुई। जब से लड़की पैदा हुई, तब से उसके ससुराल वाले दहेज़ की मांग करने लगे। वह बर्दाश्त करती रही। हद तब हो गयी जब 11 जून 2025 को कमरे में मारपीट कर उसे बंद कर दिए और निकलने नहीं दे रहे थे। किसी तरह से उसके मायके वाले को सूचना मिली तो आकर पुलिस के सहयोग से घर में से बाहर निकाला। उसके सास भानमती, पति सुनील कुमार, ननद सीमा व मोहनी एक जुट होकर कहे कि एक लाख रूपये नकद लेकर आना, यदि पैसा नहीं लाओगी तो अभी तक कमरे में बंद किए थे, अबकी गला दबाकर ...