मुरादाबाद, सितम्बर 9 -- मुरादाबाद। दहेज के लिए मझोला थाना क्षेत्र निवासी ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। आरोप है कि पति और ससुरालियों ने गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश भी की। शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर चौकी क्षेत्र के चैतिया फार्म हाउस के पास रहने वाली कविता पाल पुत्री रतन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शदी 4 फरवरी 2024 को काशीरामनगर द्वारिकाधीर मंदीर के पास रहने वाले आकाश पाल के साथ हुई थी। जिसमें मायके वालों ने 26 लाख रुपये खर्च किए थे। 9 लाख 5 हजार रुपये कार के लिए आकाश के परिवार को आरटीजीएस से दिए थे। इसके अलावा साढ़े तीन लाख के गहने भी दिए थे। पीड़िता के अनुसार शादी के बाद ससुरालियों ने कहना शुरू कर दिया कि सात सीटर गाड़ी और दस लाख रुपये नकद...