पीलीभीत, जुलाई 19 -- दहेज में बाइक व एक लाख की नकदी न मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाल देने का आरोप है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर के गांव जमुनिया निवासी अनीता देवी पुत्री मोतीराम राठौर ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व गांव खनंका निवासी अशोक कुमार पुत्र सत्यप्रकाश राठौर के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुरालीजन दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की नकदी की मांग करने लगे कई बार उसके साथ मारपीट की। 14 जुलाई को शाम लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति अशोक कुमार ससुर सत्यप्रकाश लीलावती, रामशंकर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...