प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 2 -- लालगंज के भवराम बोझी निवासी नीलम वर्मा पुत्री रामबहादुर ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 21 फरवरी 2025 को उसकी शादी खगईपुर रामगढ़ रैला निवासी सर्वेश वर्मा पुत्र कमलेश के साथ हुई। शादी के बाद बाइक व सोने की चेन की मांग को लेकर पति के साथ ससुर व दो ननद प्रताड़ित करने लगे। आएदिन आरोपित मारपीट कर घर से भगाने की धमकी देने लगे। साथ ही इसी दौरान इलाके की एक युवती को भगा ले गए। मामले में आरोपित पति के खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज हुआ। एक माह बाद लौट कर आए तो अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...