गंगापार, जुलाई 15 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा खास निवासिनी संगीता पत्नी सुर्जे सोनकर के शिकायती पत्र पर स्थानीय पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस आयुक्त प्रयागराज को प्रार्थना पत्र दिया कि वर्ष 2019 में बेटी की शादी मेजा थाना के छतवा गांव निवासी नीरज सोनकर के साथ की थी। शादी के बाद से ही बोलेरो और सोने के चैन की मांग को लेकर बेटी को उसके पति नीरज, ससुर चिंता सोनकर, सास कौशल्या, देवर धीरज निवासीगण छतवा, थाना मेजा विवाहिता को प्रताड़ित कर रहे हैं। दो दिन पहले विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया। मामले में पुलिस आयुक्त प्रयागराज के आदेश पर पति सहित चारों आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...