मधेपुरा, नवम्बर 13 -- चौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के घोषई में मंगलवार को विवाहिता को जहर पिला कर हत्या का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने महिला के पति, सास- ससुर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। महिला के बयान पर ही पुलिस ने केस दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की। थाना में दिए गए आवेदन में घोषई वार्ड चार निवासी आनंद मंडल की पत्नी नेहा देवी ने कहा कि उसकी शादी चंद्रिका मंदिर बिहारीगंज में तीन नवंबर 2025 को सर्वसहमति से हुई थी। शादी के बाद चार- पांच दिनों तक सब ठीक रहा। इसके बाद घर में उसके मायके वालों से बाइक, टीवी, फ्रिज आदि सामानों की दहेज के रूप में मांग करने लगे। गत 10 नवंबर कोदिन के करीब एक बजे उसके ससुराल वालों ने दहेज को लेकर मारपीट की। इस दौरान पति आनंद मंडल, भैसुर (जेठ) शंकर मंडल, ससुर विदेशी मंडल, स...