गाज़ियाबाद, जनवरी 8 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और लगातार प्रताड़ना के चलते महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलोफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के सूर्य एनक्लेव में रहने वाले प्रकाश कुमार गुप्ता के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी आकांक्षा गुप्ता का विवाह 12 मार्च 2018 को थाना सिकंद्राबाद जिला बुलंदशहर के बिलसूरी गांव निवासी अमित गुप्ता के साथ किया था। शादी के लगभग सात महीने बाद ही ससुराल पक्ष की ओर से सोने की चेन, अंगूठी, सौ वर्गगज के प्लॉट और पांच लाख रुपये नकद की मांग शुरू कर दी गई। मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। 19 जुलाई 2025 को उनकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ...