गाजीपुर, दिसम्बर 19 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। दहेज उत्पीड़न और मारपीट के मामले में एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मतसा निवासी नीलम यादव ने की शादी 23 जून 2021 को ग्राम ताजपुर मांझा निवासी राम आशीष यादव पुत्र वासुदेव यादव के साथ हुई थी। विवाह के समय सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया गया। लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज में चार पहिया वाहन की मांग को लेकर असंतुष्ट रहने लगे और उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि पति राम आशीष यादव, ससुर वासुदेव यादव, सास तारा देवी तथा जेठ रामाश्रय यादव ने लगातार दहेज की मांग को...