रामपुर, अगस्त 10 -- पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जहरीले पदार्थ के सेवन से विवाहिता की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खिजरपुर का मझरा मिश्री नगर का है। गांव निवासी युवती फईम जहां और जावेद अली ने प्रेम प्रसंग के चलते 3 माह पहले शादी की थी। मायके वालों का आरोप है ससुराल वाले आए दिन विवाहिता को दहेज के दिए प्रताड़ित करते थे। आरोप है 5 जुलाई की शाम आरोपियों ने विवाहिता से मारपीट की और जबरदस्ती जहरीला पदार्थ पिला दिया ससुराल वालों ने विवाहिता को जिला अस्पताल रामपुर में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने विवाहिता को हाय सेंटर रेफर कर दिया। अगले दिन सुबह मुरादाबाद टीएमयू में इलाज के दौरान विवा...