रुद्रपुर, जुलाई 6 -- खटीमा। दहेज के लिए प्रताड़ित व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पति समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। भूड़ महोलिया निवासी चांदनी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका निकाह 28 फरवरी 2024 को शब्बीर पुत्र सगीर अहमद निवासी पचदौरा दोहरिया थाना भोजीपुरा जिला बरेली (यूपी) के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही उसका पति एवं ससुराली कम दहेज लाने के ताने देते हुए दहेज में मायके से पांच लाख रुपये व एक कार लाने की मांग करते हुए उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया। उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने इस मामले में पति शब्बीर सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि मामले की जांच उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह को सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...