गोंडा, जून 14 -- खरगूपुर, संवाददाता। बाइक,सोने की चेन व एक लाख रुपये नगदी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया गया। पुलिस ने पति,सास,ससुर सहित छ: लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के पिपरा चौबे गांव की पूनम देवी पत्नी हरीराम गुप्ता ने थाने पर दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने अपनी बेटी पल्लवी (22) की शादी तीन वर्ष पहले विशुनापुर कस्बा के कपूर चंद गुप्ता के साथ की थी।शादी के बाद से पति,सास कमलेश,ससुर अशोक गुप्ता,जेठ शुभाष,जेठानी आरती देवी व ननद शिवांगी ने उसकी बेटी दहेज में बाइक,सोने की चेन व एक लाख रुपये की मांग करने लगे।दहेज न देने पर ससुरारीजनों ने उसे छ: अप्रैल 2025 को मार पीट कर प्रताड़ित किया और धमकी देते हुए घर से भगा दिया।थान...