संतकबीरनगर, जुलाई 12 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर उर्फ बख्तूपुर में करीब चालीस दिन पूर्व प्रताड़ना से आजिज होकर एक विवाहिता महिला ने जहर खा लिया लिया था। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। शुक्रवार को मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस पति समेत आधा दर्जन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस तहरीर में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र पिपरसन्डी निवासी राम प्रसाद पुत्र विदेशी का कहना है कि उसकी बेटी मंजू की शादी 18 साल पहले महुली क्षेत्र के शंकरपुर उर्फ बख्तूपुर निवासी जोगिंदर पुत्र राम नाथ के साथ हुई थी। बेटी के पास एक लड़का और दो लड़की है। दामाद हैदराबाद में पालिस का काम कर रहा था। इस दौरान शीतल चौहान नामक लड़की से दामाद से बातचीत होने लगी। इसकी जानकारी जब मंजू को हुई तो उसने ...