देवरिया, मई 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। पत्नी ने अपने पति व सास-ससुर समेत आठ लोगों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपने पति पर दहेज के रूप में रूपये मांगने, मारने पीटने व सूरत में एक महिला को रखने का भी आरोप लगाया है। शहर के सोन्दा निवासी संध्या देवी पत्नी मनीष का आरोप है कि उनका पति सूरत में रहकर ठीका चलाकर रूपये कमाता है और वहीं मकान खरीदकर एक महिला को रखा है। संध्या के ससुराल जाने पर अक्सर मारता-पीटता है और कहता है कि तुम हमारे लायक नहीं हो और न ही तुम्हारी बाप हमारे लायक दहेज देकर शादी किया है। आरोप है कि 25 अप्रैल वह बाहर से आया और बेवजह संध्या को अपशब्द बोलने लगा। 2 मई को वह संध्या को मार-पीटकर घायल कर दिया व घर में रखने के लिए 2 लाख रूपए दहेज के रूप में मांग करने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने अपने पिता को बुल...