बदायूं, मार्च 20 -- क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई की महिला ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव निवासी रवीना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी शादी करीब चार साल पहले थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव पाठकपुर धनियावली निवासी जीशान के साथ हुई थी। उसके ससुरालीजन सत्तार, रिजवान, तुफैल, पुत्रगण गप्फार खां व सास समरजहां, ननद मरियम पत्नी नासिब व बहारा पत्नी नाजिम निवासी मितरोली थाना फैजगंज वेहटा व शौकतारा पति सालिम निवासी ग्राम अखतरा थाना वजीरगंज इस शादी से खुश नही थे। महिला का आरोप है कि उसका पति 50 हजार रुपये व बाइक की मांग कर रहा है। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसने घर में रखने से इंकार कर दिया। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि पीड़िता ...