लखीमपुरखीरी, जून 9 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। एक महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी, और पति के अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि उसका विवाह 11 मई 2023 को शाहजहांपुर निवासी अनूप कुमार से हुआ था, जो वर्तमान में गोमती नगर थाने में आरक्षी पद पर कार्यरत हैं। विवाह में पीड़िता के परिजनों ने लगभग 15 लाख रुपये मूल्य का दान-दहेज दिया, जिसमें पांच लाख रुपये नकद, बाइक, सोने की चैन और अंगूठी शामिल थी। आरोप है कि दहेज से असंतुष्ट पति अनुप कुमार, ससुर ओमकार, सास माया देवी, देवर ऋतिक और ननद हेमलता लगातार पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति के...