उरई, नवम्बर 5 -- उरई। शहर कोतवाली के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी महिला मोहिनी उर्फ मोना पुत्री मोहर सिंह वर्मा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि सौरभ वर्मा निवासी उमरारखेड़ा समेत चार ससुराली जनों ने मिलकर उस 200000 रुपये ओर दो तौले सोने की चेन की मांग की। मांग पूरी न करने पर उसके साथ मारपीट की और गाली गलौज कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। जब उसने विरोध किया तो उसको जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी ससुरालियों के खिलाफ दहेज एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...