संवाददाता, दिसम्बर 26 -- यूपी के कानपुर में बिठूर के टिकरा गांव में रहने वाली महिला ने बुधवार रात को पति के साथ बैठकर शराब पी और किसी बात पर विवाद होने पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पति जब घायल अवस्था में था तो महिला ने घर से कुछ दूर रहने वाले ससुराल वालों को हादसे में घायल होने की सूचना दी और फर्श पर फैले खून को साफ करने लगी। ससुरालीजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को हैलट में भर्ती कराया। गुरुवार सुबह पति की मौत की सूचना पाते ही पत्नी चार वर्षीय बेटे को लेकर फरार हो गई। टिकरा गांव निवासी 45 वर्षीय पप्पू टाइल्स-पत्थर का काम करते थे। मां बिटोला देवी ने बताया कि 2019 में बेटे की शादी बांदा के तिंदवारी में रहने वाली वीरांगना से हुई थी। दोनों के चार वर्षीय बेटा जय है। बिटोला ने बताया कि बुधवार सुबह बहू पौत्र को लेकर पनकी...