एटा, फरवरी 25 -- पति संग मिलकर कांवड़ लेकर लौट रही महिला को ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर अन्य साथी पहुंच गए। हादसे की जानकारी परिवार के लोगों को दी गई। दूसरी तरफ दावत से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दो अन्य रिश्तेदार घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आगरा के थाना मलपुरा के गांव नगला सावल निवासी संगीता (30) पत्नी राजवीर कांवड भरने गई थी। सोरों से जल लेकर पति के साथ लौट रही थी। सोमवार-मंगलवार की रात करीब दो बजे जलेसर बाईपास स्थित एक हॉस्पिटल के पास पहुंचे थे कि वहीं पर महिला को अंधेरे में ट्रक ने रौंद दिया। टक्कर लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव ने बत...