गोरखपुर, जून 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने ससुर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पति की शारीरिक कमजोरी के इलाज के लिए मायके वालों के 5 लाख रुपए देने के बावजूद 15 लाख रुपये के लिए ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ही रहने वाले एक परिवार में हुई थी। शादी के बाद पता चला कि पति शारीरिक रूप से अक्षम हैं और इसकी जानकारी ससुरालियों को पहले से है। पीड़िता ने जब ससुरालियों से इस संबंध में पूछा तो पति के इलाज के लिए 20 लाख रुपए मांगने लगे। पीड़िता ने मायके से 5 लाख रुपये की व्यवस्था कर ससुरालियों को दिए। इसी बीच ससुर ने शारीरिक संबंध...