देवरिया, फरवरी 17 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रेम विवाह से नाराज ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने पति, सास-ससुर समेत छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न व धमकी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। विवाहिता ने अपने मामा के गांव के एक युवक से मार्च 2023 में कोर्ट मैरेज किया था। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के तारा सारा गांव में अपने मामा के घर रहने वाली एक युवती को गांव का ही एक दीपक नाम का युवक बहला फुसला कर हरियाणा भगा ले गया। कुछ माह बाद दीपक उसे पुन: देवरिया लेकर आया और 15 मार्च 2023 को कोर्ट मैरेज किया। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। महिला का आरोप है कि कोर्ट मैरेज के कारण दीपक के परिवार वाले प्रेम विवाह से नाराज थे और महिला को प्रताड़ित कर दान दहेज की मांग करते हुए उसे बे...