गोरखपुर, नवम्बर 27 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर नथई टोला निवासी नेहा विश्वकर्मा पत्नी प्रभु विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार देर रात उनके पति प्रभु विश्वकर्मा तथा परिवार के अन्य सदस्यों (नाम-पता अज्ञात) के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। नेहा विश्वकर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका विवाह 16 फरवरी 2025 को प्रभु विश्वकर्मा से हुआ था। विवाह के बाद ससुराल जाने पर पति आए दिन दहेज की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित करते थे और मारपीट करते थे। आरोप है कि पति के बहकावे में आकर ससुराल के अन्य लोग भी उनके साथ मारपीट करते थे। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसके सारे जेवरात लेकर बेच दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...