छपरा, अक्टूबर 16 -- भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर की है घटना डेढ़ साल पहले हुई थी रिंकी की शादी मृतका के भाई ने भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई छपरा ,हमारे संवाददाता ।शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ले में गुरुवार को रिंकी देवी नामक विवाहिता की हत्या केवल इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने अपने पति व उसकी भाभी के बीच चल रहे अवैध संबंधों का विरोध किया था। पीड़िता के भाई के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सात लोगों को नामजद किया है, जिनमें से एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर प्रिया कुमारी, अपर थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार ,महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पो...