महाराजगंज, मई 20 -- ठूठीबारी। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। अपने पति और दो बच्चों को छोड़ एक महिला नाबालिग के साथ फरार हो गई है। मामले नाबालिग की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर बेटे को बचाने की गुहार लगाई है। पीड़िता के अनुसार 16 मई को दोपहर एक बजे उसकी दो बच्चों की मां पड़ोसन उसके 17 वर्षीय बेटे को बहला-फुसलाकर भगा ले गई। इससे वह अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिन्तित है। प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...