हाथरस, सितम्बर 9 -- पति व देवर पर गलत मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज -(A) पति व देवर पर गलत मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज सादाबाद। राया रोड सादाबाद निवासी गुडिया ने सादाबाद कोतवाली में हरिओम पुत्र सुरेशचंद्र और महेश पुत्र सुरेशचंद्र निवासी गांव रारह कुम्हेर भरतपुर राजस्थान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में आरोप है कि उसके पति हरिओम और देवर महेश व उनके अन्य मिलने वाले आए दिन गलत मैसेज डालकर उसे व उसके परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उल्टे सीधे मैसेज व फोन कर रहे हैं। उसकी व उसकी बहन की शादी 12 दिसंबर 2018 को हरिओम व महेश के साथ संपन्न हुई थी। शादी में 20 लाख रूपये खर्च किए थे। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा, लेकिन दहेजलोभी पति हरिओम, महेश, ससुर सुरेश, सास ...