गुड़गांव, अगस्त 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पति व खुद को जान से मारने के मैसेज भेजने की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने पति से मनमुटाव के चलते एक लडक़ी के नाम से फेक आईडी बनाकर वारदात को अंजाम दिया। वहीं पुलिस को धमकी भरे मैसेज भेजने की शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपित महिला से मैसेज भेजने में यूज किया मोबाइल बरामद कर मामला दर्ज कर लिया। साइबर अपराध दक्षिण थाना पुलिस में सोहना की एक सोसाइटी में रहने वाली प्रिया मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें महिला ने कहा कि उसे व उसके पति को इंस्टाग्राम पर एक युवती द्वारा जान से मारने की धमकी के मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। जिसके बाद एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की अगुवाई में साइबर क्राइम साउथ थाना प्रभारी ...