गोरखपुर, जून 26 -- जंगल कौड़िया। चिलुआताल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने पति व उसके दोस्त पर केस दर्ज करवाया। आरोप है कि दोनों ने उसके साथ अश्लील हरकत की। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मोहरीपुर के पास रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को बताया कि पति ने उसे घर से भगा दिया है। वह किराये के कमरे में रहती है चार जून को पति अपने दोस्त के साथ आया और अश्लील हरकत करने लगा। मना करने पर धमकी भी दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...