जयपुर, अगस्त 22 -- जयपुर का महिला चिकित्सालय एक बार फिर लापरवाही का अड्डा बन गया है। यहां इलाज के अभाव में एक प्रसूता की मौत हो गई। गर्भवती महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि वार्ड में वह घंटों तड़पती रही, मगर कोई डॉक्टर देखने तक नहीं आया। महिला अस्पताल में रात को खुद चलकर तो आई थी लेकिन सुबह होते-होते शव मोर्चरी भेज दिया गया। महिला अस्पताल की दीवारें खामोश थीं और परिजन रोते-बिलखते रह गए। मामले को लेकर मृतक महिला के पति विनोद का कहना है कि रात को 1 बजे मैनें मेरी पत्नी को भर्ती कराया था,मेरी पत्नी सुबह तक फर्श पर ही पड़ी रही 12 बजे डिलीवरी हुई, लेकिन जैसे-जैसे सुबह का समय हो रहा था हालत बिगड़ गई। 19 तारीख की रात 10 बजे हालत ज्यादा खराब हो गई। पति के मुताबिक डॉक्टरों की नीं...