संतकबीरनगर, सितम्बर 22 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़िता समीक्षा राय का आरोप है कि उसकी शादी छह फरवरी 2024 को धनघटा क्षेत्र के बड़गों निवासी शिवमणि राय पुत्र अखिलेश राय के साथ हुई थी। आरोप है कि पति और ससुरालजनों के जरिए दहेज में बुलेट और चार लाख रूपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप है कि ससुराली उसे दहेज की मांग को लेकर गाली गलौज देते हुए मारेपीटे और जान माल की धमकी दे रहे है। महिला थाना एसओ ने बताया कि पति शिवमणि राय, ससुर अखिलेश राय, सास तारा देवी, जेठ नित्यानंद राय, जेठानी रूचि,ननद बेबी, ननद को शीशमणि निवासी बड़गों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...