पाकुड़िया, जून 17 -- पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खक्सा पहाड़ स्थित एक बंद खदान से बरामद किताउल अंसारी के शव की गुत्थी सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस का दावा है कि किताउल अंसारी की हत्या की साजिश उसकी पत्नी तबस्सुम बीबी व साले सादेक अंसारी ने ही रची थी। पुलिस को अब किताउल अंसारी के हत्यारे की तलाश है।चेन्नई से भेजे थे 37 हजार रुपये मामले के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार महेशपुर थाना अंतर्गत रघुनाथपुर ग्राम निवासी मृतक किताउल अंसारी चेन्नई में रहकर काम करता था। उस दौरान वह मजदूरी में मिले 37 हजार रुपए अपनी पत्नी को भेजा था। साथ ही इससे पूर्व बड़कियारी बैंक से लोन लेकर 50 हजार रुपए भी पत्नी को रखने के लिए दिया था। बाद में चेन्नई से वापस लौटने पर किताउल ने पत्नी तबस्सुम से घर बनाने के लिए रखे गए पैसे की मांग की। जिस पर तबस्सुम ने बत...