लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, संवाददाता। कैंट थाने में पत्नी ने पति पर उत्पीड़न का मुकदमा वापस न लेने पर तेजाब फेंककर चेहरा बर्बाद करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। कैंट पुलिस जांच कर रही है। पीड़िता के मुताबिक ठाकुरगंज निवासी कुलदीप के साथ उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद से वह अक्सर किसी न किसी बात को लेकर उन्हें परेशान करने लगा था। कुछ समय पहले उन्होंने पति कुलदीप पर उत्पीड़न का मुकदमा महिला थाने में दर्ज कराया था। तब से वह अलग कैंट इलाके में रह रहीं हैं। मुकदमा दर्ज कराने के बाद से कुलदीप उनपर मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाने लगा। पीड़िता के मुताबिक सोमवार रात वह घर पर थी। घर के बाहर बाहर आई तो कुलदीप गेट तोड़कर घर के भीतर आने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने बाहर जाकर विरोध जताया तो वह धमकाने हुए उन्हें पीटने लगा। वह भागकर भीतर आने लगी तो उ...