संभल, अप्रैल 29 -- सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती एक महिला के लिए जीवन भर का दर्द बन गई। फेसबुक पर फर्जी पहचान बनाकर युवक ने पहले महिला का विश्वास जीता, फिर उसे शादी का झांसा देकर लिव-इन रिलेशन में रख लिया, जब महिला को युवक की सच्चाई पता चली और उसने पीछा छुड़ाने की कोशिश की तो उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गई। इतना ही नहीं युवक के भाई और अन्य लोगों ने भी महिला से दुष्कर्म किया। साथ ही उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अलीगढ़ के एक गांव निवासी महिला की तीन साल पहले फेसबुक पर संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र में औरंगपुर सिलेटा गांव निवासी युवक से फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी। युवक ने 'अभी' नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी थी। महिला को विश्वास में लेकर...