नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- bihar election 2025: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है। गौरतलब है कि पत्नी ज्योति सिंह के साथ पवन सिंह के पारिवारिक रिश्ते भी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। पवन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद ऐसी चर्चाएं थीं कि पवन सिंह काराकाट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। ऐसा भी प्रतीत हो रहा था कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह की काराकाट सीट पर चुनावी भिड़ंत हो सकती है। मगर पवन सिंह ने एक ट्वीट कर बिहार चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया था। फिलहाल उनकी पत्नी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कर दिया है।ज्योति सिंह ने खुद को बताया परित्यक्त नारी नामांकन के साथ दाखिल चुनावी हलफनामे में ...