काशीपुर, फरवरी 20 -- महिला ने दी तहरीर, बताया पति आर्मी में जवान, पंजाब में की दूसरी शादी बाजपुर, संवाददाता। विवाहिता ने पति पर बिना तलाक के दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कोतवाली में तहरीर दी। हरिपुरा जबरान निवासी विवाहिता ने बताया कि साल 2022 में उसका विवाह यूपी के कालागढ़ निवासी युवक से हुआ था। बताया कि उसका पति आर्मी में जवान है। उसके ससुराल वाले विवाह के बाद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उसका पति से भरण पोषण का मामला काशीपुर न्यायालय में विचाराधीन है। महिला ने बताया कि 13 फरवरी को उसे व उसके परिजनों को जानकारी मिली कि पति ने उससे तलाक लिए पंजाब में दूसरा विवाह कर लिया है। महिला ने पुलिस से पति और ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि विवाहिता ने पति के खिलाफ दूसरा विवाह करने का आरोप लगाया ...