रुडकी, सितम्बर 28 -- क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। महिला ने पति के खिलाफ चौकी पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। पीड़िता ने शनिवार देर शाम शिकायत कर बताया कि कुछ दिन पहले उसे पति के अवैध संबंधों की जानकारी मिली। विरोध करने पर उसके पति ने उसके साथ गाली गलौच और मारपीट की। उसके बाद वह घर छोड़कर पिछले दो दिनों से लापता है। महिला शनिवार देर रात सुल्तानपुर पुलिस चौकी पहुंची और तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...