देवघर, सितम्बर 20 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है। बंधा निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी जबरन भगाकर और धमकी देकर की गई थी। आवेदन में बताया है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति लगातार प्रताड़ित कर रहा है। मायके से पैसे लाने का दबाव बना रहा है और जब इंकार करती है तो मारपीट, गाली-ग्लौज की जाती है। आरोप है कि पति रोज धमकी देता है कि अगर यह बात किसी को बताई तो पूरे परिवार को मार देगा। पीड़िता का कहना है कि प्रताड़ना से मानसिक और शारीरिक रूप से बुरी तरह टूट चुकी है। वह तलाक लेना चाहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...