रामपुर, सितम्बर 18 -- महिला ने पति पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है। चौकी क्षेत्र के गांव घोसीपुरा-पट्टीकलां निवासी रुकसान ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके पति कबीर ने दो शादी की हैं। कबीर ने चार साल पहले जमीन बिकवा कर 15 लाख रुपए ले लिए। आरोप है कि मंगलवार को रुकसाना ने कबीर से रुपए मांगे तब मना कर दिया। रुकसाना और उसके बच्चों से मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी भी दी गई। आरोप है कि सास शकीना और सौतन फिरोज भी मारपीट करतीं हैं। पुलिस ने पीड़ित रुकसाना की तहरीर पर पति कबीर, सास शकीना और सौतन फिरोज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...