गाज़ियाबाद, अक्टूबर 14 -- गाजियाबाद। क्रासिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र की सोसाइटी में रहने वाली महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक पति ने न सिर्फ उसके साथ कई बार मारपीट की, बल्कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित भी किया और जान से मारने की कोशिश भी की। सुपरटेक लिविंग्सिटन सोसाइटी में रहने वाली अपूर्वा द्विवेदी का कहना है कि उनकी शादी 25 नवंबर 2022 को हरिओम त्रिवेदी के साथ हुई थी। पति सीएलएसआर में कार्यरत हैं और अकसर घर से बाहर रहते हैं। आरोप है कि पति ने शादी के कुछ समय बाद ही दस लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पांच अक्तूबर की सुबह करीब 10 बजे पति ने बिना किसी कारण उनके साथ बुरी तरह मारपीट की और कमरे में बंद करने के बाद गला दबाकर हत्या करने का प्रयास ...