मेरठ, सितम्बर 9 -- परतापुर क्षेत्र निवासी महिला ने पति पर प्रताड़ना और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा उसका पति उस पर झूठे आरोप लगाकर मारपीट करता है। महिला ने बताया कि 21 अगस्त की सुबह पति ने उसे बेरहमी से पीटा और गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने उसे बचाया। आरोप लगाया कि पति उसे तलाक देकर दूसरी शादी करने का दबाव बना रहा है। सीओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...