गोरखपुर, नवम्बर 4 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नयनसर गांव निवासी रिंकी शुक्ला पत्नी अरुण त्रिपाठी ने अपने पति और ससुर के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। पीड़िता का आरोप है कि रविवार दोपहर जब उसने पूजा-पाठ और व्रत का सामान लाने को कहा, तो पति अरुण त्रिपाठी ने अश्लील गालियां दीं और झाड़ू व डंडे से मारपीट की। इसी दौरान ससुर दीपेन्द्र त्रिपाठी ने ललकारा, जिसके बाद पति ने हाथ पकड़कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद से वह बेघर हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति और ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...