गोरखपुर, दिसम्बर 25 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बेलीपार क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला ने अपने पति पर उसकी भाभी से अवैध संबंध रखने और दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार उसका निकाह 13 जुलाई 2025 को बांसगांव थाना क्षेत्र के एक युवक से हुआ था। पति अहमदाबाद में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। निकाह के अगले दिन ही वह विदा होकर अहमदाबाद चली गई, जहां दावते वलीमा हुआ। ससुराल पहुंचने के बाद सुहागरात के दिन वह पूरी रात पति का इंतजार करती रही लेकिन पति कमरे में नहीं आया। सुबह देखा कि पति जेठानी के कमरे से निकल रहे थे। हर रात यही क्रम चलता रहा। जब उसने इसका विरोध किया तो पति और जेठा...