शामली, दिसम्बर 26 -- हरियाणा पानीपत की महिला ने एसपी शामली को शिकायती पत्र देते हुए पति पर दूसरी शादी करने व ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न के चलते महिला के साथ मारपीट करने सहित गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में पुलिस ने पति सहित अन्य लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता माया ने एसपी शामली को सौंपी तहरीर में बताया कि माया की शादी 25 मई 2020 को संजीव पुत्र राजवीर सिंह से हुई थी।अपने पति संजीव, सास ऊषा, ससुर राजवीर सिंह तथा ननदों साक्षी और मनीषा पर अतिरिक्त दहेज की मांग, लगातार मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि विवाह के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहे और अब पति ने अवैध रूप से दूसरी शादी कर ली है।थाना पानीपत चुलकाना निवासी महिला ससु...